बजट पेश होने से पहले सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, अधिकांश पार्टियों ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बजट पेश होने से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार लगातार किसानों के मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश कर रही है। किसानों के लिए सरकार का प्रस्ताव अभी भी है। कृपया इसे अपने समर्थकों को बताएं। बातचीत के जरिए समाधान निकलना चाहिए। हम सभी को देश के बारे में सोचना होगा।

बता दें कि हर बार बजट सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक होती है लेकिन इस बार बजट सत्र शुरू होने के बाद हो पाई। आमतौर पर इस तरह की सर्वदलीय बैठक दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए संसदीय सत्रों से पहले आयोजित की जाती है।

पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी कहा, ‘ मैं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किसानों को बताई गई बातों को दोहराना चाहता हूं। उन्होंने कहा था कि हम आम सहमति तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम आपको (किसानों को) प्रस्ताव दे रहे हैं। वह किसी भी वक्त उनके लिए फोन पर भी मौजूद रहेंगे।’ कोरोना महामारी के चलते सर्वदलीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

सभी पार्टियों ने बैठक में की शिरकत

बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि लगभग सभी पार्टियों ने बैठक में हिस्सा लिया। विपक्ष ने मांग की है कि लोकसभा में बिल के अलावा चर्चा हो और सरकार इसके लिए सहमत है। विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा की मांग की है इस पर भी सरकार सहमत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जो प्रस्ताव दिया था, हम उस पर चर्चा के लिए तैयार है।

सरकार कभी भी चर्चा के लिए तैयार

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की वार्ता में हमने कहा कि सरकार कभी भी चर्चा के लिए तैयार है। कृषि मंत्री ने किसानों से कहा था कि वह सिर्फ एक फोन कॉल दूर हैं, जब भी आप फोन करेंगे, हम चर्चा के लिए तैयार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को अमेरिका में (कैलिफोर्निया में) तोड़फोड़ हुई है। यह बहुत बड़ा अपमान है। पीएम ने इसकी कड़ी निंदा की है। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत, और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भांडेर ने किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया। जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने कानूनों का समर्थन किया।

छोटे दलों को कम वक्त मिलने का मुद्दा भी उठा

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बैठक में कहा गया कि छोटे दलों को संसद में कम समय मिलता है। मांग की गई थी कि उन्हें अधिक समय दिया जाए। पीएम ने कहा कि सरकार इसके लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा सहित बड़ी पार्टियों को व्यवधान पैदा नहीं करना चाहिए क्योंकि सभी छोटी पार्टियों को परेशान करती हैं।

सभी दलों ने टीकाकरण की सफल शुरुआत के लिए पीएम को बधाई दी

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि आज के वैश्विक परिदृश्य में, भारत दुनिया में बड़ा योगदान दे सकता है। इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा और गरीब उस विकास से लाभान्वित होंगे। यह सरकार की सफलता का नहीं, बल्कि देश की सफलता का श्रेय है। इसलिए पीएम ने कहा कि योगदान देने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए आवश्यक सभी चर्चाओं के लिए तैयार है। लगभग सभी दलों ने टीकाकरण की सफल शुरुआत के लिए पीएम को बधाई दी।

ओम बिरला द्वारा बुलाई गई बैठक में भी उठी थीं यही मांगें

इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी विपक्षी दलों ने इसी तरह की मांग की थी। सरकार ने सुझाव दिया था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसानों के आंदोलन के मुद्दे को उठाया जा सकता है। लोकसभा में दो, तीन और चार फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद के दोनों सदनों के संबोधन के साथ ही बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। कांग्रेस समेत कुल 18 विपक्षी दलों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!