पहाड़ों की खूबसूरती को देख कर हमेशा वहीं रहने को मन करता है। क्या आपने कभी पहाड़ों पर रहने का सोचा है? अगर नहीं तो ये खबर पढ़ने के बाद आपका मन जरूर बदल सकता है। असल में एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां आपको रहने के लिए पैसे मिलेंगे। पैसे भी थोड़े-बहुत नहीं, बल्कि 38.6 लाख रुपये। यह पड़ाही गांव भारत में नहीं बल्कि इटली में है। यहां रहने के लिए आपको 38.6 लाख रु मिलेंगे।

क्यों मिल रही इतनी मोटी रकम
इटली के सैंटो स्टेफैनो डि सेसानियो गांव में रहने के 38.6 लाख रुपये क्यों मिलेंगे यह बात हर किसी के दिमाग में आ रही है। तो हम बताते हैं इसकी वजह है गांव की आबादी। इस गांव की आबादी सिर्फ 115 है, जिसमें से 13 लोग 20 साल से कम आयु के हैं और 41 लोग 65 साल से ज्यादा आयु के हैं। यहां का प्रशासन इस गांव की इकोनॉमी को संभालना चाहता है, जो बिना आबादी बढ़ाए संभव नहीं है।

आबादी से होगा डेवलपमेंट
प्रशासन की जिम्मेदारी गांव के स्थाई डेवलपमेंट की है। नगर परिषद यह सुनिश्चित करना चाहता है कि गांव का लगातार डेवलपमेंट हो। सीएनएन ट्रेवल की रिपोर्ट के अनुसार यहां के मेयर कहते हैं कि हम किसी को कुछ नहीं बेच रहे हैं। यह एक व्यावसायिक कदम नहीं है। हम बस गाँव को जिंदा रखे रखना चाहते हैं। आइए अब जानते हैं कि आपको पैसे का भुगतान कैसे किया जाएगा। Read Also : आंटी सुनकर भड़की महिला, करवाचौथ की शॉपिंग छोड़ लड़की को बाल पकड़कर पीटा; देखें Video via

रहना होगा 5 साल
आपको इस गांव में कम से कम 5 साल तक रहना होगा। इनमें पहले 3 साल हर महीने आपको को 6.94 लाख रु का भुगतान किया जाएगा। इतना ही नहीं बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 17.41 लाख रु (20 हजार यूरो) भी मिलेंगे और वो भी बिना कुछ किये। हालांकि आपको यहां जो प्रॉपर्टी मिलेगी वो किराए-मुक्त नहीं है। निवासियों को बहुत छोटी रकम किराये के रूप में देनी होगी। आवेदन करने वालों की आयु 18-40 साल की रेंज में होनी चाहिए। खबरों के लिए ज्वाइन करें हमारा whatsapp Group
कौन कर सकता है आवेदन
ध्यान रहे कि इस योजना के लिए हर कोई आवेदन नहीं कर सकता है। यह उन लोगों के लिए है जो इटली में रहते हैं और 40 वर्ष या उससे कम उम्र के हैं। केवल इतना ही नहीं इस योजना के तहत आने वाले कारोबारियों की एक लिस्ट भी जारी की गई है, जिनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इनमें गाइड, इंफॉर्मेशन ऑफिस स्टाफ, मैंनटेनेंस वर्कर्स, मैडिसिन स्टोर ऑनर्स और खाने से जुड़े कारोबार शामिल हैं।

कितने लोगों ने किया आवेदन
15 अक्टूबर को इस स्कीम की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद लगभग 1500 लोग आवेदन कर चुके हैं। लेकिन नगर परिषद इसे 10 लोगों या सिर्फ पांच जोड़ों तक सीमित कर देगा। मेयर ने आश्वासन दिया है कि धीरे-धीरे संख्या बढ़ाई जाएगी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें