ऑनलाइन यूजर्स के डाटा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी मिली है कि एक ग्रॉसरी ई-कॉमर्स कंपनी बिग बॉस्केट के करीब 2 करोड़ यूजर्स का हैकर ने डाटा चोरी कर लिया है। साइबर इंटेलीजेंस कंपनी Cyble के मुताबिक, हैकर ने यूजर्स के डाटा को करीब 29.5 लाख रुपए में बेचने के लिए डार्क वेब भी डाल दिया है।

ऑनलाइन यूजर्स के डाटा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी मिली है कि एक ग्रॉसरी ई-कॉमर्स कंपनी बिग बॉस्केट के करीब 2 करोड़ यूजर्स का हैकर ने डाटा चोरी कर लिया है। साइबर इंटेलीजेंस कंपनी Cyble के मुताबिक, हैकर ने यूजर्स के डाटा को करीब 29.5 लाख रुपए में बेचने के लिए डार्क वेब भी डाल दिया है।

कंपनी के अधिकारियों ने यूजर्स का डाटा लीक होने पर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करा दी है। Cyble ने ब्लॉग में लिखा कि हमारी रिसर्च टीम ने अपनी रूटीन वेब मॉनीटरिंग में पाया कि साइबर क्राइम मार्केट में बिग बास्केट के डेटा को 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है, इस डेटा बेस की फाइल करीब 15GB की है, जिसमें करीब 2 करोड़ यूजर्स का डेटा हो सकता है।

लीक डेटा में मेल, फोन और पासवर्ड भी शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी हुए डाटा में यूजर्स का नाम, ई-मेल, पासवर्ड हैश, मोबाइल नंबर, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, लोकेशन यहां तक कि लॉग-इन का IP एड्रेस भी दिया है। Cyble ने डेटा में पासवर्ड का जिक्र किया है, जिसका मतलब है वन टाइम पासवर्ड (OTP) जो SMS के जरिए मिलता है, जब यूजर लॉग-इन करता है और ये हर बार बदलता रहता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा की चोरी 30 अक्टूबर 2020 को मानी जा रही है।

Mirzapur 2 : फैंस को मुन्ना और गुड्डू बनाएगा Prime Video, बस करना है ये काम

यूजर्स की फाइनेंशियल डिटेल पूरी तरह सुरक्षित

वहीं, बिग बास्केट कंपनी के अधिकारियों ने कहा, ‘कुछ दिन पहले हमें बड़ी डेटा चोरी के बारे में पता चला है। हम साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर पता कर रहे हैं कि ये कितना बड़ा है और इसमें कितनी सच्चाई है। साथ ही, इसे तत्काल रोकने के रास्ते भी तलाश रहे हैं। हमने साइबर सेल बेंगलुरू में शिकायत भी दर्ज कराई है। हम ग्राहक के फाइनेंशियल डेटा जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर आदि स्टोर करके नहीं रखते हैं। हमें भरोसा दिलाते हैं कि उनका फाइनेंशियल डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है।’

बिग बास्केट में चीनी कंपनी की फंडिंग

बिग बास्केट में चीन की कंपनी अलीबाबा, मिराय एसेट-नेवर एशिया ग्रोथ फंड और ब्रिटिश सरकार के CDC ग्रुप ने भी फंडिंग की है। हाल ही में बिग बास्केट कुछ और निवेशकों के साथ फंडिंग को लेकर बातचीत कर रही थी। बिग बास्केट 350-400 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाने की कोशिशों में लगी है। इसके लिए कंपनी सिंगापुर सरकार के टीमासेक, अमेरिका बेस्ड फिडेलिटी और टाइबोर्न कैपिटल के साथ फंडिंग की बात कर रही है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!