महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की घटना से मचा हड़कंप, लापरवाही पर तीन नर्सें सस्पेंड

यवतमाल (महाराष्ट्र), सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक गांव से स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यवतमाल के कापसी-कोपारी गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पोलियो की खुराक के बजाय हैंड सैनिटाइजर पिला दिया गया। घटना का संज्ञान लेते हुए सोमवार देर रात जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के बाद तीन नर्सों को निलंबित कर दिया है।

यवतमाल जिले के कापसी-कोपारी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 से 5 साल उम्र के 2,000 से ज्यादा बच्चों को लेकर उनके माता-पिता रविवार सुबह शुरू किए गए राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलवाने पहुंचे थे।

अधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य कर्मियों ने कुछ बच्चों को गलती से पोलियो ड्रॉप्स के बजाय हैंड सैनिटाइजर पिला दिया गया, जिसके बाद कई बच्चों के बदन में ऐंठन होने लगी और उल्टियां आने लगीं। इससे बच्चों के माता-पिता और वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों में खलबली मच गई। सभी बच्चों को इलाज के लिए वसंतराव नाइक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया।


हॉस्पिटल के डीन डॉ. मिलिंद कांबले ने बताया, “सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है और उनमें सुधार हो रहा है। उन्हें लगातार निगरानी में रखा जा रहा है। उनकी स्थिति के आधार पर हम उन्हें मंगलवार शाम को छुट्टी देने पर विचार करेंगे।”

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, तीन नर्सें निलंबित

यवतमाल के कलेक्टर एम देवेंद्र सिंह ने रविवार रात अस्पताल का दौरा किया और बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में तीन संबंधित नर्सों को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!