
सत्य पथिक वेबपोर्टल/मीरगंज-बरेली/Health Camp: मीरगंज के गोरा लोकनाथपुर गांव के पास रामगंगा नदी के घाट पर मंगलवार को प्राचीन कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।


चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 35 मरीज देखे गए। शिविर को सफल बनाने में डॉ. विपुल कुमार के साथ सीएचओ जयपाल, छाया राजपूत व मनीता राजपूत ने भी सहयोग किया।
