सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली-मीरगंज/Tiranga Yatra: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से आज गुरुवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा को सीएचसी परिसर से चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा पूरे सीएचसी परिसर और आसपास के क्षेत्र में घूमी। यात्रा में शामिल स्वास्थ्य कर्मी हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लहराते, देशभक्ति के नारे लगाते एक-दूसरे से कदमताल मिलाते अनुशासनबद्ध होकर चल रहे थे। तिरंगा यात्रा में अस्पताल के सभी डाक्टरों, फार्मेसिस्टों, स्टाफ नर्सों, वार्ड ब्वाय, संगिनियों समेत सीएचसी के पूरे स्टाफ ने उत्साह से भाग लिया।