तिरुवनंतपुरम: satyapathik.com : Heavy Rain Falls in Keral, A house dissolve in water.
शाहीन बानो
केरल में बीते कुछ दिनों से बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है. आसमान से आई आफत से राज्य बुरी तरह प्रभावित है. राज्य के कोट्टायम जिले में भरी बारिश के कारण एक मकान देखते ही देखते पानी में बह गया. भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, वहीं हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया जा रहा है.
राज्य में हुई भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन हो गया है, जिसके चलते अब तक 21 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं कोट्टायम में 12 लोगों के लापता होने की भी खबर है. राज्य में NDRF समेत सेना, नौसेना और वायुसेना भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालातों पर राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन से बातचीत की है. पीएम ने ट्वीट कर बताया है कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत में उन्होंने स्थिति पर विचार विमर्श किया है. अधिकारी घायलों और प्रभावितों के लिए काम कर रहे हैं.