सर्दी (Winter) में इंसान (Human) ही नहीं बल्कि जानवर (Animal) भी खासे परेशान हैं। पहाड़ी इलाकों (Hills Areas) में हो रही भारी बर्फबारी (Snowfall) से जानवर बर्फ से ढंक गए हैं। ऐसी ही एक वीडियो हमें सोशल मीडिया (Social Media) में नजर आया, जिसमें आप तमाम जानवरों को भारी बर्फबारी में जमा हुआ देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जानवर खड़े-खड़े ही बर्फ में तब्दील हो गए हैं।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी (IFS Officer) प्रवीन अंगूसामी (Praveen Angusami) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के बाद ही ये वायरल होने लगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पर्यावरण में हो रहा बदलाव अब दिखाई देने लगा है।