festival Season यानी नवरात्र से दीवाली तक भारत में Two wheelers यानी Bike’s की बंपर बिक्री हुई है। इनमें Hero Splendor का जलवा अभी भी बरकरार है, यानी Hero की इस Bike की बंपर बिक्री हुई है। इसके साथ ही Hero HF Deluxe, Bajaj Pulsar, Honda CB Shine, Hero Glamour, Hero Passion, RE Classic 350 और TVS Apache की भी सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है।

Bikes

आंकड़ों के मुताबिक देश में अक्टूबर में 11,54,518 बाइक्स की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 2,29,610 यूनिट ज्यादा है। यानी इस साल बाइक्स की बिक्री में 24.83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

https://khabreelal.com/india/new-labor-law-now-you-have-to-work-12-hours-daily-instead-of-8/

Hero Motocorp की Bike’s की डिमांड ज्यादा

Hero Splendor बिक्री के मामले में लगातार भारत में टॉप पोजिशन पर है। अक्टूबर में हीरो स्प्लेंडर की 3,15,798 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 19.56 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में इस बाइक की 2,64,13 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हीरो मोटोकॉर्प की ही धांसू बाइक HF Deluxe भारत में टॉप 10 बाइक की लिस्ट में सेकेंड पोजिशन पर है। इस फेस्टिवल सीजन यानी अक्टूबर में HF Deluxe की 2,33,061 यूनिट्स बिकीं। यह पिछले साल के मुकाबले 25.47 फीसदी ज्यादा है।

Honda और Bajaj की बाइक्स भी खूब बिक रहीं

Honda CB Shine की अक्टूबर 2020 में जबरदस्त बिक्री हुई। कंपनी ने इस बाइक की 1,18,547 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 35.11 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में होंडा सीबी शाइन की 87,743 यूनिट्स बिकी थीं। बिक्री के मामले में Hero Glamour पांचवी पोजिशन पर है और अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 78,439 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 91.80 फीसदी ज्यादा है। हीरो मोटोकॉर्प ही पॉप्युलर बाइक Hero Passion की 75,540 यूनिट्स की अक्टूबर 2020 में बिक्री हुई, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 64.47 फीसदी ज्यादा है। बाइक सेल के मामले में Bajaj की पॉप्युलर बाइक Bajaj Pulsar की जबरदस्त बिक्री हुई है। अक्टूबर 2020 में Pulsar की 1,38,218 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 44.72 फीसदी ज्यादा है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!