कुरनूल-आंध्र प्रदेश, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। कुरनूल जिले के वल्दुरती मंडल के मदारपुर गांव के पास बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार तड़के 3.30 बजे हुआ। घायलों को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी देते हुए वल्दुरती के सब इंस्पेक्टर पेड्डैया नायडू और कृष्णगिरि के सब इंस्पेक्टर रामजाननेय रेड्डी ने बताया, ‘बस चित्तूर जिले के मदनपल्ले गांव से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। तड़के करीब 3.30 बजे मदारपुर गांव के पास गलत दिशा में जा रही बस ने दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार, बस में 17 लोग सवार थे। चालक सहित 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कुरनूल में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य और चिकित्सा सहायता में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!