सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली-मीरगंज/Sad News: भारतीय जनता युवा मोर्चा बरेली के जिला उपाध्यक्ष रह चुके मीरगंज के गांव सिंधौली निवासी युवा उद्यमी-समाजसेवी हितांशु बेनीवाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

लगभग 40 वर्षीय हितांशु बेहद मिलनसार और मधुर स्वभाव के थे और पहली ही मुलाकात में अजनबी को भी अपना बना लेने की महारत रखते थे। वर्षों तक उन्होंने भाजयुमो के संघर्षशील कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया और लोगों के दिलों पर अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ी। मूलत: किसान हितांशु ने ट्रांसपोर्ट और रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस भी सफलतापूर्वक किया है।
बताया गया कि हितांशु बेनीवाल को अचानक हार्ट अटैक पड़ा तो परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए बरेली ले गए और एक नामचीन अस्पताल में दिखाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जवान मौत से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है । हितांशु अपने पीछे पत्नी और 9 महीने की दुधमुंही बच्ची को छोड़ गए हैं।