बरेली/सम्मान/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: सुप्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद (कर्नाटक इकाई ) द्वारा बरेली के श्रेष्ठ कवि उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट को ‘राष्ट्रीय गणतंत्र हिंदी काव्य सम्मान- 2021’ प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
उपमेंद्र को यह प्रतिष्ठित सम्मान 72वें गणतंत्र दिवस पर परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में प्रतिभागिता कर उत्कृष्ट काव्यपाठ प्रस्तुत करने पर प्रदान किया गया है। सम्मान प्रदान करने के लिए कवि उपमेंद्र ने परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं संस्थापक हृदय नारायण मिश्रा, कर्नाटक इकाई अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार परीट, उपाध्यक्ष डॉ. मलकप्पा अ. महेश, एवं सचिव डॉ. वसुधा पु. कामत सहित सभी पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। बताते चलें कि कई सम्मानों-पुरस्कारों से अलंकृत हो चुके सुकवि उपमेंद्र वरिष्ठ कवि ज्ञानस्वरूप सक्सेना ‘कुमुद’ के योग्य सुपुत्र हैं।