पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने दिखाई झंडी, दावा किया-भारी बहुमत से जीतेगी भाजपा, जमानत तक नहीं बचा पाएंगे प्रतिद्वंद्वी

फतेहगंज पश्चिमी (सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क)। भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी प्रीति अग्रवाल के समर्थन में कस्बे के सभी जाति-धर्म के व्यापारियों और आम लोगों का जुड़ाव हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा उम्मीदवार प्रीति के पक्ष में जुटते समर्थकों के भारी-भरकम काफिले को देखकर विपक्षी प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं।






सोमवार को भी भाजपा प्रत्याशी प्रीति के समर्थन में सैकड़ों भाजपाइयों और नौजवानों ने नगर के प्रमुख मार्गों पर जोरदार नारेबाजी करते हुए विशाल बाइक रैली निकाली और विपक्षी प्रत्याशियों के प्रलोभन या बहकावे में आए बगैर ज्वलंत समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराने और नगर का तेज गति से सर्वांगीण कराने के लिए नगर पंचायत में भी भाजपा प्रत्याशी प्रीति को ही भारी बहुमत से जिताकर ट्रिपिल इंजन की सरकार बनवाने की पुरजोर पैरवी की।
इस बाइक रैली में 500 से ज्यादा दोपहिया वाहन शामिल रहे। बाइक रैली को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना और भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाइक रैली मेन मार्केट से शुरू होकर भिटौरा, लोधीनगर, नौगवां, बसन्त विहार, साहूकारा, माली, नई बस्ती, मोहल्लों में होते हुए शाही रोड पर पहुंची और मेन मार्केट में घूमती हुई भाजपा चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई।
इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा के पक्ष में ही वोट देने का मतदाताओं ने मन बना लिया है और भाजपा ही फ़तेहगंज पश्चिमी में ऐतिहासिक जीत का परचम लहराएगी जबकि बाकी कोई प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगा।
दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी को हिन्दू-मुस्लिम समेत सर्वसमाज का बड़ा समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। बाइक रैली में निवर्तमान चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य,भाजपा नेता एवं प्रत्याशी के पति आशीष अग्रवाल, सनी सिंह, ताहिर रजा नूरी, नदीम अंसारी, शशांक अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, मोहित माहेश्वरी, मेवाराम सागर, उमेश सिंह, साकिर अंसारी, सलीम रजा, कन्हैयालाल, कुलवीर सिंह, हरदेव गंगवार, अशोक मौर्य, राजेश गुप्ता,अजय कुदेशिया, राजकपूर गुप्ता, संजीव सागर आदि उपस्थित रहे।
