थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव ठिरिया खेतल का मामला, एफआईआर नहीं लिख रही पुलिस
फतेहगंज पश्चिमी-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: थाना फतेहगंज पश्चिमी के गाँव ठिरिया खेतल में मिट्टी भरकर ले जाने से रोकने की खुन्नस में घर में घुसकर गर्भवती महिला को लात-घूसों से जमकर पीटा। पिटाई से गंभीर घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव ठिरिया खेतल निवासी बब्बू खान ने बताया कि उसने घर का पटान कराने के लिए एक खेत मालिक से मिट्टी खरीदकर डलवाई थी। मिट्टी को गांव के ही भीम पाल, वेदपाल, मैजुद्दीन, भूरा और संतोष चोरी से भरकर ले जा रहे थे। विरोध करने पर उक्त लोग ऊस दिन तो जान से मारने की धमकी देते और गालियां बकते हुए चले गए लेकिन अगले दिन रात 9:00 बजे इन सबने एकराय होकर शिकायतकर्ता बब्बू खान के घर पर चढ़ाई कर दी और उसकी गर्भवती पत्नी को लात घूंसों से खूब मारा पीटा। बेरहमी से की गई पिटाई से गर्भवती महिला की हालत काफी बिगड़ गई है। उसे जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है। बब्बू खान ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी किंतु पुलिस एफआईआर नहीं लिख रही है। आजकल में एफआईआर लिख लेने की बात कहकर लगातार टहलाया जा रहा है। पीड़ित परिवार में दबंगों का काफी भय व्याप्त है।