ICICI Bank और Axis Bank ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने अब से नॉन-बिजनेस आवर्स में और छुट्टियों के दिन कैश रिसाइकलर और कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए पैसे जमा करने पर शुल्क लगा दिया है। यानी अगर आप छुट्टी वाले दिन या फिर बैंक के समय के अलावा कैश रिसाइकलर और कैश डिपॉजिट मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपसे सुविधा शुल्क के रूप में 50 रुपए चार्ज लिया जाएगा। बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ICICI Bank छुट्टियों के दिन और वर्किग डेज में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक ग्राहकों से सुविधा शुल्क के रूप में 50 रुपए लेगा।

इन खातों पर नहीं लिया जाएगा चार्ज

हालांकि सीनियर सिटीजन्स, बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट, जनधन अकाउंट्स, अक्षम और दृष्टिबाधित खातों और स्टूडेंट्स के खातों पर इस तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

भारत में भी फिर लगेगा लाॅकडाउन! कोरोना की दूसरी लहर से दुनियाभर में दहशत via

BoB ने शुरू लगाया ये शुल्क

Bank Of Baroda ने भी 1 नवंबर से अपने ग्राहकों को निर्धारित सीमा से अधिक लेनदेन के लिए शुल्क देना शुरू कर दिया है। बैंक ने बताया कि करंट अकाउंट/ओवरड्राफ्ट/सीसी से बेस ब्रांच, लोकल नॉन बेस ब्रांच और आउटस्टेशन ब्रांच के जरिए अब एक माह में 3 बार कैश निकालना फ्री है। वहीं, चौथी बार से 150 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज लगेगा

वहीं करंट अकाउंट/ओवरड्राफ्ट/कैश क्रेडिट/अन्य अकाउंट्स के लिए बेस व लोकल नॉन बेस ब्रांच में 1 नवंबर से कैश हैंडलिंग चार्ज, प्रतिदिन प्रति अकाउंट 1 लाख रुपये से ज्यादा कैश जमा करने पर प्रति 1000 रुपए पर 1 रुपए रहेगा।

Axis बैंक ने भी 1 अगस्त से लगाया सुविधा शुल्क

इस साल की शुरुआत में, एक्सिस बैंक ने भी बैंकिंग और राष्ट्रीय और बैंक की छुट्टियों के बाद नकद जमा लेनदेन पर 50 रुपये की सुविधा शुल्क लगाना शुरू किया है। यह सुविधा शुल्क एक अगस्त से प्रभावी हो गया था।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!