बहराइच के रिसिया इलाके में एक युवक की पीट – पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार देर रात युवक अपने घर के सामने रास्ते पर पेशाब कर रहा था। इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए पड़ोस के राममूरत, आत्माराम, सनेही लाठी – डंडा लेकर हमलावर हो गए। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी रिसिया लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, सुहेल नाम का युवक रविवार रात घर के सामने रास्ते पर पेशाब कर रहा था। पड़ोस के राममूरत, आत्माराम, रामपाल, सनेही और मनजीत ने इस पर आपत्ति जताते हुए लाठी डंडा लेकर उस पर हमला कर।दिया। 

इस दौरान सुहेल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी रिसिया लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा चिंताराम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि आरोपी राममूरत पुत्र झुर्रा, सनेही पुत्र मंगल तथा मनजीत पुत्र मंगल निवासी दिकौली को हिरासत में लिया गया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने घटनास्थल  का निरीक्षण किया है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!