सत्य पथिक वेबपोर्टल/बर्मिंघम-इंग्लैंड/India in CWG:भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 27वां मेडल हासिल हुआ है। प्रियंका गोस्वामी ने 10 किमी की पैदल वॉक में सिल्वर मेडल हासिल किया। प्रियंका ने 43 मिनटऔर 38.82 सेकेंड में यह दूरी तय की। प्रियंका का यह पर्सनल बेस्ट भी रहा।

एथलेटिक्स में अविनाश ने भी दिलाया सिल्वर मेडल

भारत को एक और सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। अविनाश मुकुंद साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया है। अविनाश ने 8 मिनट और 11.20 सेकेंड में यह दूरी तय की।
बाॅक्सर अमित पंघाल ने किया एक पदक पक्का
बॉक्सिंग में भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. अमित पंघाल ने सेमीफाइनल में 48-51 किलो फ्लाइवेट कैटेगरी में जाम्बिया के पैट्रिक चिनयेम्बा को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पूरे मुकाबले में अमित ने अपने आक्रामक खेल से विपक्षी खिलाड़ी को परेशान करके रखा।
बॉक्सर नीतू भी फाइनल में
बॉक्सिंग में भारत को अब एक गोल्ड की उम्मीद जगी है. यह उम्मीद नीतू गंघास ने फाइनल में पहुंचकर बनाई है. नीतू ने 45kg-48kg (मिनिममवेट) कैटेगरी के सेमीफाइनल में कनाडा की प्रियंका ढिल्लन को शिकस्त दी. दोनों के बीच यह मैच एक मिनट तीस सेकंड तक चला.