


सत्य पथिक वेबपोर्टल/बहराइच-यूपी/Massive Accident: यूपी के बहराइच में रविवार सुबह बारावफात के जुलूस के दौरान लोहे की राॅड हाईटेंशन बिजली लाइन के तार से टकराने से बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। तेज करंट लगने से पांच बच्चों सहित जुलूस में शामिल छह लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव में रविवार सुबह बारावफात का जुलूस निकल रहा था। बताते हैं कि जुलूस में शामिल ठेले में लगी लोहे की रॉड हाईटेंशन बिजली लाइन के तार से टकरा गई जिससे ठेले में उच्च शक्ति करंट उतर आया।


तेज करंट लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बुरी तरह झुलसे दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में पांच बच्चे हैं। करंट लगने से दो अन्य लोग भी झुलस गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने एहतियातन मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।