सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Warm Welcome: बरेली जनपद के विकास क्षेत्र दमखोदा में सोमवार को नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमसुख गंगवार का भव्य स्वागत किया गया।

शिक्षक नेताओं ने अपने भाषणों में उम्मीद जताई कि तेजतर्रार-संवेदनशील बीईओ प्रेमसुख गंगवार की उत्तम कार्यशैली से दमखोदा ब्लाॅक शिक्षा क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर रहेगा।

स्वागत समारोह में सीनियर ए०आर०पी० बलवीर सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री अरविंद गंगवार, ब्लाक अध्यक्ष ब्रहमदेव आर्य एवं ब्लाक मंत्री दशरथ सिंह गंगवार,वरिष्ठ शिक्षक नेता क्षेत्रपाल गंगवार, उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ, बरेली के जिला उपाध्यक्ष मनोज गंगवार,यूटा अध्यक्ष पुष्पेन्द्र गंगवार, यूटा मंत्री राजेश गंगवार, हरीश गंगवार ए०आर०पी०, मोहित कैथवाल, संकुल लीडर प्रमोद गंगवार, योगेंद्र गंगवार टिल्लू, पुष्पेंद्र गंगवार, जितेंद्र मोहन वर्मा,अनन्त प्रकाश रस्तोगी, शिवम गंगवार जी, अंकुर मिश्रा, समर पाल सिंह, त्रिवेनी सिंह, गजेंद्र गंगवार, प्रखर गंगवार, यशदेव, सत्यपाल गंगवार, ओमप्रकाश, संकुल लीडर वीरेन्द्र गंगवार, उषा गंगवार, निधि भंडारी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।