वरिष समाजसेवी-राजनेता सरबत उल्ला खां का है मकान, खुराफाती की हरकत सीसीटीवी में कैद
गंगा-जमुनी तहजीब के हिमायती सरबत उल्ला ने स्वेच्छा से मकान पर लगवाए हैं भागवत कथा के 4 भोंपू
फतेहगंज पश्चिमी,बरेली/Crime/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: कस्बे का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के मकसद से किसी खुराफाती ने मोहल्ले में रह रहे दूसरे समुदाय के संभ्रांत व्यक्ति के मकान पर पत्थर फेंककर बाहर की तरफ लगा कीमती शीशा तोड़ दिया। मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में खुराफाती की हरकत कैद भी हो गयी है। पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर रिपोर्ट लिखने के बाद जांच शुरू कर दी है।
कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी के लोधीनगर चौराहा- उनासी रोड पर वरिष समाजसेवी और कई राजनीतिक दलों से जुड़े रहे सरबत उल्ला खां का मकान है। उनके घर के पास भम्मसेन देवस्थल पर श्रीमद्भागवत कथा का पाठ भी चल रहा है। भागवत कथा के चार लाउडस्पीकर उन्होंने स्वेच्छा से अपने मकान के ऊपर भी लगवाए हैं।
इसके बावजूद किसी खुराफाती ने कस्बे में दोनों समुदायों के बीच आपसी सद्भाव और भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने के मकसद से शुक्रवार रात में सरबत उल्ला खां के मकान पर पत्थर मारकर बाहर के ऊपरी हिस्से में लगा कीमती शीशा तोड़ दिया। मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में खुराफाती की पत्थर मारने की हरकत क़ैद भी हो गयी है। भागवत पंडाल की तरफ से ही चार पांच लड़के आते दिख रहे है। उनमें से एक मकान पर पत्थर फेंककर भाग रहा है। सरबत उल्ला खां की तहरीर पर पुलिस ने तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज करके खुराफाती की तलाश शुरू कर दी है।