त्योहारी सीजन में अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो जरा संभल जाएं। क्योंकि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) का 11 नवंबर की सुबह 7 बजे से 16 नवंबर की आधी रात तक शहर में रूट डायवर्जन प्लान (route diversion plan) लागू रहेगा।

एसपी ट्रैफिक जेके श्रीवास्तव (SP Traffic JK shrivastav) ने बताया कि प्लान का सख्ती से पालन करना होगा। सिटी बसें शहर में पहले से ही बंद रखी गई हैं। परेशानी से बचने के लिए रूट का पहले ही पता कर लें। सही जानकारी आपका समय और पैसा दोनों बचाएगा।

मेरठ, नोएडा, कानपुर और लखनऊ समेत उत्तरप्रदेश के इन जिलों में पटाखों पर लगा बैन, सिर्फ ग्रीन पटाखों को अनुमति

ये की गई है डायवर्जन की व्यवस्था

  • दिल्ली (Delhi), गाजियाबाद की ओर आने वाली रोडवेज बसें दिल्ली रोड से भैसाली बस अड्डे पर आ सकेंगी। मुजफ्फरनगर, हरिद्वार (Haridwar), बिजनौर (Bijnor) की ओर जाने के लिए बेगमपुल चौराहा होकर गंतव्य को जाएंगी।
  • सोहराबगेट अड्डे (sohrabgate) से भैसाली अड्डे जाने वाली बसें गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहा, सीताराम पुलिया, सर्किट हाउस, साकेत चौराहा से बाउंड्री रोड होकर जीरोमाइल चौराहे से वेस्ट एंड रोड होते हुए जाएंगी।
  • मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें पहले रूट जीरो माइल चौराहे से रजबन से वेस्ट एंड रोड और दूसरे रूट जली कोठी चौराहा होते हुए भैसाली बस अड्डे पर आ सकती हैं। जबकि गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाने वाले भारी वाहन जीरो माइल से कमिश्नरी आवास चौराहा, जेल चुंगी, विवि रोड से तेजगढ़ी होकर जाएंगे।
  • बागपत (Bagpat) की ओर से गढ़, मुरादाबाद (Moradabad) व हापुड़ (Hapur) की ओर जाने वाले भारी वाहन फुटबॉल चौक से दिल्ली रोड (Delhi road) से बिजली बंबा बाईपास से जा सकेंगे।

यहां रहेंगे वाहन प्रतिबंधित

  • आबूलेन(Abulane), सदर बाजार, सराफा बाजार, कबाड़ी बाजार, वैली बाजार, खैरनगर, शारदा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • जीरो माइल से बेगमपुल(Begampul), भैसाली बस स्टैंड व हापुड़ रोड पर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!