जीर्णोद्धार अवैध बताकर सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत
मीरगंज, बरेली, सत्य पथिक न्यूज़ नेटवर्क:
मीरगंज विकास क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर में सामुदायिक केंद्र का जीर्णोद्धार कर उसे पंचायतघर में तब्दील कर दिया गया है। गांव के ही मृत्युंजय शर्मा ने भवन का उपयोग बदलकर कराए गए जीर्णोद्धार कार्य को अवैध बताते हुए मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
ज्ञात रहे कि पूर्व कांग्रेस सांसद प्रवीणसिंह ऐरन ने अपने कार्यकाल में वित्तीय वर्ष 2013-14 में विवेकाधीन निधि से 2-2 लाख रुपये की लागत से पूरे बरेली संसदीय क्षेत्र में 14 छोटे बारातघर (सामुदायिक केंद्र) बनवाए थे। मकसद था कि गांव के गरीब भी अपने बेटों-बेटियों के विवाह समारोह मुफ्त या लागत मूल्य पर इन बारातघरों में कर सकें। ऐसा ही एक सामुदायिक केंद्र (बारातघर) मीरगंज विकास क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर के मजरा हेमराजपुर में भी बनवाया गया था।
गोरा लोकनाथपुर के मृत्युंजय शर्मा ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मौजूूूदा प्रधान अमर सिंह ने सुधार कार्य कराने के बाद उसे पंचायतघर की शक्ल दे दी है जो अवैध है। उन्होंने प्रधान पर सरकारी रकम का दुरुपयोग करने और गरीबों को प्राप्त पंचायती बारातघर की सुविधा छीन लेने के आरोप लगाते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मुख्यमंत्री से पुरजोर मांग की है।
आमराय से कराया जीर्णोद्धार, रुकती रहेंगी बारातें
हमने गांव वालों की आमराय से गिरताऊ सामुदायिक केंद्र का लगभग पौने तीन लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कराया है। नया शौचालय, मेन गेट, बाउंड्री वाल आदि बनवाकर और टायल्स लगवाकर बिजली की नई फिटिंग भी करवाई है। प्लास्टर करवाया जा रहा है। पहले की तरह भविष्य में भी बारात ठहराने समेत तमाम सार्वजनिक समारोह इस नए भवन में बेरोकटोक आयोजित होते रहे हैं। प्रधानी चुनाव के चक्कर में जीर्णोद्धार कार्य को अवैध बताने की झूठी शिकायत की गई है जो मौका मुआयना करके रद्द कर दी जानी चाहिए।-अमर सिंह, ग्राम प्रधान, गोरा लोकनाथपुर, मीरगंज, बरेली।