मीरगंज के गांव अंबरपुर लभेड़ा में वारदात से हड़कंप, मृत युवक के परिवार वाले हत्या का आरोप लगाते रहे लेकिन नहीं दी तहरीर

मीरगंज, बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव अम्बरपुर लभेड़ा में प्रेमी युगल की ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने संदिग्ध हालात में पेड़ पर फंदे से लटकी दोनो लाशें उतरवाकर पोस्टमार्टम को भिजवा दी हैं। सूचना पर एसएसपी ने भी मौका मुआयना किया है।


गुरुवार तीसरे पहर थाना मीरगंज के गांव अंबरपुर लभेड़ा में स्वर्गीय नत्थूलाल गंगवार के 22 साल के अविवाहित बेटे और गांव के ही तेजराम गंगवार की 16 वर्षीया नाबालिग लड़की की लाशें आबादी से कुछ दूर बाग में पेड़ पर फंदे में लटकी हुई देखी गईं। प्रेमी युगल की एक साथ संदिग्ध हालात में फांसी पर लटककर मौत की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह से ही झूठी इज्ज़त के चक्कर में दोनों को मारकर खुदकुशी की शक्ल देने के लिए पेड़ पर लटका दिए जाने की चर्चा अंदरखाने गांव और इलाके भर में उड़ती रहीं। बहरहाल पुलिस ने दोनों लाशें पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम को भिजवा दी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ऑनर किलिंग की प्रबल आशंका

मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है। पेड़ पर रस्सी के फंदे में बंधे मृत प्रेमी युगल के पैर जमीन से ऊपर सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर लटक रहे थे। साफ लग रहा था कि दोनों को मारकर पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकाया गया है। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

आपत्तिजनक हालत में दिखे तो उतारा मौत के घाट

जानकारी के अनुसार, अंबरपुर लभेड़ा गांव के स्वर्गीय नत्थूलाल गंगवार के 22 वर्षीय अविवाहित बेटे के अपने ही गांव की तेजराम गंगवार की बेटी से प्रेम संबंध बन गए थे। बताते हैं कि गुरुवार तीसरे पहर लड़की के परिजनों ने प्रेमी युगल क़ो आपत्तिजनक हालत में देख लिया। झूठी शान की खातिर उन्होंने दोनों को मार डाला और लाशें गांव से कुछ दूर बाग के पेड़ पर फंदे में लटकाकर छोड़ दीं।

एसएसपी ने किया मौका मुआयना

मामले की गंभीरता को भांपते हुए एसएसपी रोहित सजवाण ने खुद भी मौका मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि अंबरपुर लभेड़ा में पेड़ पर फंदे से लटकी युवक-युवती की लाशें मिली हैं। दोनों लाशें पोस्ट मार्टम को भिजवा दी गई हैं। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिनदहाड़े डबल मर्डर का दावा लेकिन नहीं दे रहे तहरीर

बताया गया कि युवक के चाचा रामगुलाम ने प्रेमी युगल की हत्या करते आरोपियों को देख भी लिया था। रामगुलाम ने दोनों क़ो बचाने की कोशिश की तो हत्यारोपियों ने लाठी-डंडों से उन्हें भी पीट डाला। मृतक के किशोर भतीजे ने बताया कि दिन में तीन बजे वह स्कूल से लौटकर आया त़ो गांव वालों ने बताया कि कुछ लोग लड़की और उसके चाचा को मार रहे थे। उसने पहुंचकर बचाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे भगा दिया। कुछ देर बाद चाचा की मौत की खबर मिल गई। मृतक की बहन ने भी अपने भाई की हत्या की बात कही है। इन दोनों ने मौखिक तौर पर मुख्य हत्यारोपी का नाम भी बताया है। लेकिन देर रात तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। थाना प्रभारी ने तहरीर नहीं मिलने की बात कहते हुए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!