मेरठ (Meerut) में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो सेना के जवानों को हनी ट्रैप में फंसाता था। इस मामले में पुलिस ने एक युवती सहित तीन आरोपियों को गरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो युवती के पास से 12 फर्जी आईडी मिली हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

कुछ दिन पूर्व सेना के एक जवान ने मेरठ (Meerut) में पुलिस की साइबर सेल और नौचंदी थाना पुलिस को जानकारी दी थी। बताया था कि मेरठ की युवती और युवक ने एक गैंग बना रखा है जो हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करते हैं। जवान ने पुलिस को बताया था कि आरोपी युवती सेना के कई जवानों को अभी तक हनी ट्रैप में फंसाकर रुपयों की मांग कर चुकी हैं।
पहले दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो
इस गैंग की सरगना पहले दोस्ती करती थी, फिर सेना के जवान का अश्लील वीडियो बनाती थीं। उसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू होती थी। दोनों आरोपियों के मोबाइल में कई फौजियों और अन्य लोगों की अश्लील वीडियो भी मिले हैं। यह गिरोह नौचंदी क्षेत्र निवासी एक युवक चलाता था, जबकि युवती लोगों को जाल में फंसाती थी।
होटल में फौजी का बनाया था वीडियो
इस गिरोह के निशाने पर राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के फौजी थे। हरियाणा के एक फौजी को मेरठ (Meerut) में युवती ने बुलाया था। युवती फौजी को होटल में ले गई, जहां पर उसकी अश्लील वीडियो बनाई। फौजी को बेहोश करके उसका सारा सामान समेटकर युवती होटल से फरार हो गई थी। फौजी ने इसकी शिकायत नौचंदी थाने में की थी। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उक्त युवती और उसका एक साथी कैद हो गए थे। तभी से इस गिरोह की तलाश में नौचंदी थाने की पुलिस लगी हुई थी।
गिरफ्तार आरोपी युवती के पास से मिली 12 फर्जी आईडी मिली
आरोपी युवती की 12 फर्जी आईडी मिली है। अलग-अलग आईडी से युवती सेना के जवानों से बात करती थी। अब पुलिस ने युवती द्वारा हनी ट्रैप में फंसा कर पीड़ित फौजियों का पता लगाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवती एक साल से ज्यादा समय से यह काम कर रही थी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें