उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नूरपुर में बुधवार को लोकदल कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया। राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव चौ. अजयवीर सिंह के प्रतिष्ठान पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया गया।

बैठक में अजयवीर ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने राजस्व मंत्री, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री व उप प्रधानमंत्री जैसे पदों पर रहते हुए किसानो के हित में बड़े-बड़े कार्य किए।
यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि जब तक खेत में किसान और सीमा पर जवान रहेगा तब तक देश खुशहाल रहेगा देश में किसान है तो सीमा पर किसान का बेटा देश की सुरक्षा में खड़ा है। बैठक में अमरपाल सिंह, मुस्तफा अंसारी, चौधरी दयाराम सिंह, मास्टर देवेंद्र सिंह, पीतम सिंह, मनीष चौधरी, हर्ष यादव आदि मौजूद रहे।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें