बरेली/सत्य पथिक वेबपोर्टल/Social work:
भारत विकास परिषद रुहेलखण्ड पूर्वी प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन एवं नवीन कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को बरेली के होटल सीता किरण में दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ आरंभ हुआ।

मुख्य अतिथि एनसीआर -1 के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने समाज के प्रत्येक निर्बल जन तक अपनी सेवाएं पंहुचाने का संदेश देते हुए परिषद् के कार्यकर्ताओं से अपना तन-मन-धन राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने का आवाहन किया। प्रांतीय संयोजक प्रभात सक्सेना ने प्रत्येक निष्ठावान सदस्य को एक और सदस्य जोड़ने का मंत्र दिया। अभियांत्रिकी शाखा के अध्यक्ष डाॅ. पंकज शर्मा, गौरीशंकर बदायूं शाखा के सचिव अनिल शर्मा, वजीरगंज शाखा अध्यक्ष अरुण कुमार शेखर, बांसनगरी बरेली महिला शाखा अध्यक्ष दीपमाला पांडेय, नाथनगरी बरेली के सचिव हरनंदन यदुवंशी सभी शाखाओं के अध्यक्ष/सचिव द्वारा गत वर्ष की प्रमुख गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रांतीय संगठन मंत्री डाॅ. पंकज शर्मा द्वारा प्रान्त के आय व्यय के साथ ही वार्षिक गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। गत वर्ष अच्छे सेवा कार्यों और उत्कृष्ट अलबम के लिए पीलीभीत शाखा के विनोद गुप्ता,साहित्यिक-सांस्कृतिक शाखा की मीनाक्षी चंद्रा, एसके कपूर, पांचाल नगरी, नाथनगरी शाखा के सचिव, वजीरगंज शाखा के मुरली मनोहर गुप्ता, हिमांशु छाबड़ा, डॉ. अनिल गुप्ता आदि को उनकी शाखाओं में अच्छे कार्यों और सदस्यों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया गया।
गत सत्र की संतुष्टि के उपरान्त क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेन्द्र अरोरा द्वारा गत वर्ष की कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए सत्र 2023-24 के लिए प्रांतीय चुनाव किया गया। अपने संबोधन में श्री अरोरा ने कोरोनाकाल में जीवन दांव पर लगाकर सेवा कार्य करने वाले दायित्वधारियों की सराहना की गई और गलतियों से सबक लेकर संगठन को निरंतर गति देने का आह्वान किया। संजीव जौली को सर्वसम्मति से निर्विरोध नया प्रांतीय अध्यक्ष, राहुल यदुवंशी को प्रांतीय महासचिव, हिमांशु छाबड़ा को प्रांतीय वित्त सचिव और श्रीमती ज्योति खुराना को प्रांतीय महिला संयोजिका, श्रीमती हनी अग्रवाल को प्रांतीय संरक्षक चुना गया। सभी दायित्वधारियों को परिषद् का बैज लगाया गया और उत्तरीय पहनाया गया।
प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी और क्षेत्रीय सचिव नरेंद्र अरोड़ा ने बारी-बारी से पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए बताया कि परिषद् द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थलों पर दो पानी की टंकियां लगवाई गई हैं और नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी को एक ए.सी. मोर्चरी बॉक्स जनहित में समर्पित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके कपूर ने की। प्रांतीय उपाध्यक्ष एस.के कपूर द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में दिलीप कुमार, दिनेश पांडेय, हनी अग्रवाल, दीक्षा सक्सेना, संजीव शर्मा, कुलवीर सिंह, अजय सक्सेना, राकेश चौहान, हरनंदन यदुवंशी, अनिल सक्सेना, नवीन वार्ष्णेय, संजय नेगी, मुकुल उपाध्याय, कवि एवं पत्रकार गणेश ‘पथिक’, मनोज कुमार गंगवार, शमा गुप्ता, महेन्द्र पाल सिंह, प्रमोद कुमार, गुरुदेव शर्मा, सौरभ पाठक, कपिल यादव, संदीप गुप्ता, केबी अग्रवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

पीलीभीत को प्रथम, सांस्कृतिक-साहित्यिक शाखा को द्वितीय और पांचाल नगरी को तृतीय पुरस्कार
रुहेलखंड पूर्वी प्रान्त के नए संरक्षक प्रभात सक्सेना, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, प्रान्तीय संयोजक संपर्क एसके कपूर मनोनीत किए गए। उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार पीलीभीत नगर शाखा, द्वितीय पुरस्कार सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा तथा तृतीय पुरुस्कार पांचाल नगरी शाखा बरेली को प्रदान किया गया। कार्यक्रम दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम तथा समापन अध्यक्षता कर रहे एसके कपूर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। दिलीप कुमार अग्रवाल, डॉ मीनाक्षी चंद्रा, डॉ. दीक्षा सक्सेना, गोपाल सरण अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विनय सक्सेना, वीके मिश्रा आदि की भी सक्रिय सहभागिता रही। राष्ट्रीय गान के बाद रुचिकर भोजन के साथ अधिवेशन संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!