बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Session 2020) में आज तीसरे दिन सदन में स्पीकर के चुनाव को लेकर हंगामा बना हुआ है। ध्वनि मत से वोटिंग शुरू हो गई है। परंतु विपक्षी दल सीएम नीतीश कुमार के सदन में होने पर आपत्ति जताते हुए हंगामा कर रहा है। सीएम

Bihar

आज का दिन ऐतिहासिक भी साबित हो सकता है क्योंकि 51 साल बाद विधानसभा के अध्यक्ष वोटिंग के जरिए चुने जाएंगे। इस बीच विपक्ष और खास तौर से आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश को विधानसभा से बाहर भेजने की मांग की है। इसको लेकर सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

विपक्ष का हंगामा, NDA के सदस्य वोटिंग के लिए खड़े हुए

विधानसभा में विपक्षी विधायकों की नारेबाजी जारी है। प्रोटेम स्पीकर के आसन के पास आकर विपक्षी सदस्य नारेबाजी कर रहे हैं। दूसरी ओर एनडीए के विधायक वोटिंग के लिए अपने आसन से खड़े हो गए हैं।

विपक्ष ने की नीतीश कुमार को सदन से बाहर भेजने की मांग

विपक्ष ने Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश को विधानसभा से बाहर भेजने की मांग की, प्रोटम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं 40 साल से बिहार विधानसभा की प्रक्रिया को देख रहा हूं। कई मतदान के दौरान मुख्यमंत्री सदन में रहे हैं। प्रोटम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा- नीतीश कुमार विधानसभा में बैठ सकते हैं लेकिन मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे।

राजद MLA तेजस्वी यादव कहते हैं, “ये आपका दायित्व है महोदय की सदन की कार्रवाई नियमावली के अनुसार चले। जब तक दूसरे सदन के सदस्य बाहर नहीं जाएंगे, ये तो बेईमानी है।”

लालू जी ने फोन कर स्पीकर को गिराने की बात कही…

लालू प्रसाद यादव के वायरल ओडियो पर भाजपा नेता ललन पासवान ने कहा कि लालू जी का फोन आया था तो मेरे PA ने फोन उठाया। मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है। वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है। हमने ऐसा करने से मना कर दिया।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!