उत्तर प्रदेश के मेरठ कार्ट (Meerut court) में सरेराह महिला अधिवक्ता के साथ तीन मनचलों ने छेड़छाड़ Eve teasing कर दी। इतना ही नहीं विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी दी। हंगामा बढ़ते देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर कोर्ट में अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया।

मामला सिविल लाइन थाना (civil line thana) क्षेत्र स्थित मेरठ कोर्ट (Meerut court) का है। मवाना कस्बा निवासी महिला अधिवक्ता मेरठ कोर्ट में प्रेक्टिस कर रही हैं। पीड़ित अधिवक्ता के मुताबिक सुबह वह मवाना से कोर्ट में पहुंची। इसी बीच कोर्ट परीसर में ही तीन बाइक सवार मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ (Eve teasing) कर दी। विरोध करने पर तेजाब डालने तक की धमकी आरोपियों ने महिला अधिवक्ता को दे डाली। पूरा नजारा देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
10 माह से कर रहे परेशान, तहरीर पर नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित महिला अधिवक्ता का कहना है कि उक्त युवक उसकी भाभी के रिश्तेदार हैं। वह उन्हें ठीक से नहीं जानती है। बताया कि तीनों पिछले दस माह से उसका पीछा कर परेशान कर रहे हैं। उसे रास्ते में रोककर धमकी देते हैं। अपहरण करने की कोशिश करते हैं। आरोप है कि अधिवक्ता ने करीब 10 माह पहले ही सिविल लाइन थाने (civil line thana) में फतहउल्लापुर रोड निवासी आरोपी खुशनूद, सानू, शकील के खिलाफ तहरीर दी थी। परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आरोपियों के हौसले बढ़ते गए। आरोपियों ने घटना को अंजाम दे डाला।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
घटना को लेकर कोर्ट में अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी
महिला अधिवक्ता के साथ छेड़छाड़ व तेजाब से जलाने की धमकी के विरोध में हंगामा हो गया। अधिवक्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि पीड़ित महिला अधिवक्ता द्वारा दी गई तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं पीड़िता के बयान कराए जाएंगे। वहीं, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोर्ट में हो जाती है घटना, पुलिसकर्मी आराम से बैठे रहते हैं
अधिवक्ता पेश नवाज खान ने बताया कि कोर्ट में आए दिन घटनाएं हो रही हैँ। कभी आरोपी चोरी कर फरार हो जाते हैं तो कभी वाहन चोरी कर लिए जाते हैं। कचहरी के गेट पर सुरक्षा में बैठे पुलिसकर्मी आरोप फरमाते हैं ना तो आने- जाने वाले की तलाशी करते हैं और ना ही पूछताछ। पुलिस की लापरवाही के चलते ही कोर्ट में आज महिला अधिवक्ता के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है।
साभार – एलटीवी
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें