सर्दियों में अक्सर धूप ठीक से ना निकलने के चलते आप कपड़े सुखाने में समस्या महसूस करते हैं। कई बार तो पूरे दिन धूप ही नहीं निकलती है। अगर आप भी कुछ ऐसी परेशानी महसूस करते हैं तो सेंमसंग की यह मशीन आपकी परेशानी को दूर कर देगी। Samsung ने एक Air Dresser लांच किया है। जिससे आपको कपड़े धोकर सुखाने के झंझट को खत्म कर देगा।

Samsung ने भारत में अपना Air Dresser लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की मदद से कपड़े न सिर्फ साफ होंगे बल्कि उनमें छुपे जर्म्स भी पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे। इस डिवाइस के जरिए आप बिना किसी मशक्कत के डेली कपड़ों को साफ कर सकेंगे। सैमसंग के इस एयर ड्रेसर में जेट एयर सिस्टम होगा। साथ ही तीन एयर हैंगर्स होंगे, किसी भी तरह के कपड़े जिसे आप साफ करना चाहते हैं उसे इस हैंगर पर टांगना होगा। इसके बाद मशीन खुद व खुद उसे साफ करके रिफ्रेश कर देगा।
यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसा क्या है Samsung के Air Dresser में खास
Samsung के इस एयर ड्रेसर में जेट एयर सिस्टम है साथ ही इसमें तीन एयर हैंगर्स भी दिए गए हैं, जिसकी मदद से कपड़े आसानी से सूख सकते हैं। कपड़ों को हैंगर में टांगने के बाद ये डिवाइस कपड़ों को बिल्कुल साफ कर देगी। Samsung ने दावा किया है कि इससे कपड़ों की सफाई के अलावा उनमें छुपे जर्म्स को भी खत्म कर देगी।
इतनी है सैमसंग के एयर ड्रेसर की कीमत
Samsung के इस एयर ड्रेसर की कीमत 110,000 रुपये तक है, लेकिन अभी कंपनी इस पर 10000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस लिए आपके पास इस मशीन को एक लाख रुपये में खरीदने का शानदार मौका है। वहीं, आप इसे 18 महीने की नो-कॉस्ट-ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। इस एयर ड्रेसर को Samsung store या फिर कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। जानकारी यह भी है कि 24 दिसंबर 2020 के बाद से यह Air Dresser अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी उपलब्ध होगा।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें