उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatahpur) जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर चार महिलाओं ने मिलकर एक महिला को बेरहमी से पीटा। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला एक प्लाट पर कब्जे को लेकर है। जानकारी के मुताबिक बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चूरामन खेड़ा गांव में जमीन में कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को फिर से पक्ष भिड़ गए। आरोप है कि 45 वर्षीय गंगा देवी पत्नी मिश्रीलाल के साथ दूसरे पक्ष की 4 महिलाओं ने जमकर मारपीट की। मारपीट में गंगा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
तीन महिलाएं गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला अनीता देवी, सुनीता देवी तथा मनीषा देवी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बीना देवी फरार है। पुलिस के अनुसार गांव में एक प्लाट में कब्जे को लेकर पुराना विवाद चला रहा था गीता देवी का आरोप है कि उसकी जमीन पर अनीता, सुनीता के घरवाले जबरन कब्जा कर रहे थे जब उसने मना किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें