चेन्नई/Sports/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल कर भारत की वापसी कराई। इसके अलावा 114 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में दुनिया भर के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में अश्विन ने 9 विकेट लेकर एक और शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में भारत के लिए उन्होंने 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए। अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 178 रन पर ऑलआउट कर दिया। चेन्नई टेस्ट में भारत के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य है।

114 साल बाद कोई गेंदबाज दोहरा पाया इतिहास

114 साल बाद दुनिया का कोई गेंदबाज एक बार फिर गौरवपूर्ण इतिहास को दोहरा पाने में कामयाब हो सका है। और गर्व की बात है कि यह करिश्मा कर दिखाने वाला कोई और नहीं, बल्कि खतरनाक भारतीय स्पिनर आर अश्विन है। दरअसल, अश्विन किसी टेस्ट मैच की पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। चेन्नई टेस्ट की दूसरों पारी की पहली.ही बॉल पर उन्होंने ब‌र्न्स को आउट किया।

1907 में दक्षिण अफ्रीका के बोगलर ने बनाया था रिकॉर्ड

इससे पहले 1907 में ओवल टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर बर्ट बोगलर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम हेवर्ड को पारी की पहली ही गेंद पर आउट किया था। सबसे पहले 1888 में इंग्लैंड के स्पिनर बॉबी पील ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक बैनरमैन को पारी की पहली गेंद पर आउट किया था।

पांचवें दिन भारत को चाहिए 381 रन

चेन्नई टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को मैच के आखिरी दिन 381 रन बनाने होंगे। भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा 12 जबकि शुभमन गिल 15 रन बनाकर खेल रहे थे। रोहित शर्मा 12 रन बनाकर दूसरी पारी में जैक लीच की गेंद पर बोल्ड हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!