आयोग के भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक, इसे मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकेगा और डिजिटल स्वरूप (digital format) में रखा जा सकेगा। यह ताजा भौतिक आईडी के अतिरिक्त होगा। ई- एपिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड का पीडीएफ संस्करण होगा। इसमें संपादन नहीं किया जा सकेगा। इसमें तस्वीर और सीरियल नंबर, पार्ट नंबर आदि के साथ सुरक्षित क्यूआर कोड होगा। आयोग ई-एपिक को दो चरणों में लांच करेगा। पहला चरण 25 से 31 जनवरी तक चलेगा।

पहले चदण में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले नए वोटर होंगे लाभान्वित

इस दौरान वे सभी नए मतदाता ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे, जिन्होंने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है और फॉर्म-6 में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है। मोबाइल नंबर को चुनाव आयोग की मतदाता सूची में पहले से रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए। इसका दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा। इसमें वे सभी मतदाता ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर दिया है।

आम मतदाताओं को मिलेगी बड़ी राहत

चुनाव आयोग (Election Commission of India) की ओर से यह व्‍यवस्‍था राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter’s Day) के मौके पर सामान्‍य मतदाताओं के लिए की गई है। अपने मोबाइल पर ही इस वोटर आइडी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे में जब अधिकांश आईडी कार्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे आम मतदाताओं को बड़ी राहत होगी। इसे कहीं भी जरूरत पड़ने पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!