कोरोनावायरस का नया स्टेन (Coronavirus new strain) मिलने और यूके (United Kingdom) में वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थाई रूप से 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया है। कई देशों ने पहले ही यूके जाने वालीं सारी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है। भारत में भी ब्रिटेन के वायरस के नए रूप को लेकर चिंता का माहौल है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि ये उड़ानें 22 दिसंबर 11 बजकर 59 मिनट से रद्द होंगी और 31 दिसंबर को 11 बजकर 59 मिनट तक रद्द रहेंगी। एहतियातन तौर पर यूके से आने वाली ट्रांजिट फ्लाइट्स में के सभी यात्रियों के आगमन पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा।
इस 9 साल के बच्चे ने Youtube से कमाए एक साल में 200 करोड़ रुपए via
70 फीसदी तक अधिक संक्रामक है यह नया रूप
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का जो नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला है वह बेहद संक्रामक बताया जा रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बेरिस जॉनसन ने बताया कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहले की तुलना में 70 से 80 फीसदी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस बात के पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं कि वायरस का ये नया रूप ज्यादा गंभीर रूप से बीमार करता है। वहीं इस बात के भी अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं कि वैक्सीन पुराने स्ट्रेन की तुलना में नए स्ट्रेन पर कम प्रभावी होगी। लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि वायरस को लेकर जब तक सारी चीजें स्पष्ट नहीं हो जातीं, तब तक सावधानी बरतना ही सही है।
इससे चिंता क्यों बढ़ गई है?
- ये तेज़ी से वायरस के दूसरे प्रकारों की जगह ले रहा है
- हो सकता है कि वायरस के उन हिस्सों में बदलाव हो रहा है जो महत्वपूर्ण होते हैं
- कुछ म्यूटेशन्स के साथ लेबोरेटरी में प्रयोग में देखा गया है कि उनकी मानव कोशिका को संक्रमित करने की क्षमता बढ़ जाती है.
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें