INFINIX ZERO 8I INDIA LAUNCH : INFINIX ने अपने एक और मिड बजट स्मार्टफोन ZERO 8I को भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले दिनों इस स्मार्टफोन को पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और ड्यूल सेल्फी कैमरे फीचर के साथ आता है। इसके बैक में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसे भारत में 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन की ये कीमत सीमित समय के लिए ही है।

Infinix Zero 8i : कीमत और उपलब्धता

Infinix Zero 8i को एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन्स- सिल्वर डायमंड और ब्लैक डाइमंड में आता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Infinix Zero 8i: ऑफर्स

इस स्मार्टफोन की पहली सेल 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीद पर Flipkart Axis Bank कार्ड धारकों को कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

Infinix Zero 8i: डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन 6.85” FHD+ Dual Pin Hole डिस्प्ले पैनल के साथ आथा है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20.5:9 है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Infinix Zero 8i: परफॉर्मेंस

Infinix Zero 8i के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये MediaTek Helio G90T प्रोसेसर के साथ आता है। ये 12nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर काम करता है। फोन में मल्टी डायमेंशनल कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Infinix Zero 8i: कैमरा

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डायमंड कटिंग डिजाइन वाला lozenge शेप्ड कैमरा डिजाइन दिया गया है। इसके बैक में 48MP+8MP+2MP+2MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। ये 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और नाइट मोड को सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट में 16MP + 8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Infinix Zero 8i: अन्य फीचर्स

यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित XOS 7 पर रन करता है। इसे पावर देने के लिए 4,500mAh की बैटरी, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये ड्यूल सिम कार्ड, USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!