Cash Back के साथ मिलेगा आकर्षक Discount भी, No Cost Emi सुविधा भी
सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली/ Tech News Desk: Infinix का स्मार्ट एचडी 2021 स्मार्टफोन अब भारत में भी ऑनलाइन प्लेटफार्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी फोन खरीदने पर शानदार discount से लेकर cashback तक का ऑफर दे रही है। खास feachers की बात करें तो स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले के साथ दमदार बैटरी भी दी गई है। Flipkart पर online sale बुधवार को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। इस हैंडसेट को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
Infinix Smart HD 2021 की खासियतें
Infinix Smart HD 2021 में 6.1 इंच का आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इसमें सेल्फी के लिए नॉच और 500nits ब्राइटनेस का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन quad core Mediatek Helio A20 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध है।

Infinix Smart HD 2021 की कीमत और ऑफर
Infinix स्मार्ट एचडी 2021 स्मार्टफोन की कीमत 6,099 रुपये है। इस कीमत में 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Infinix Smart HD 2021 पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही Axis बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन को 1,017 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।