मेरठ जिले के गंगानगर थाने में तैनात दरोगा संजीव कुमार की कोरोना वायरस से मौत हो गई। फेफड़ों व लीवर में इंफेक्शन के चलते उनका इलाज सुभारती अस्पताल में चल रहा था। इस बात की जानकारी होने पर एसपी देहात, सीओ सदर देहात समेत जिले के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

चंदौसी निवासी 32 वर्षीय संजीव कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मेरठ जिले के गंगानगर थाने में थी। वह अपनी पत्नी के साथ गंगानगर क्षेत्र की भागिरथी कुंज काॅलोनी में रह रहे थे। करीब एक महीना पूर्व संजीव कुमार को सांस लेने में दिक्कत होने पर दिव्य ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां डाॅक्टरों ने जांच की तो वह कोरोना संक्रमित निकले। जिसके कारण उनके फेफड़ो व लीवर में बहुत अधिक इंफेक्शन हो गया था। इस दौरान रात के समय में तबियत अधिक बिगड़ने पर डाॅक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एनएच 58 स्थित सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाॅक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए संजीव कुमार को वेंटिलेटर पर रखकर उनका इलाज करना शुरू कर दिया। जहां रविवार सुबह साढ़े आठ बजे दरोगा संजीव कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसपी देहात अविनाश पांडे, सीओ सदर देहात ब्रिजेश सिंह, इंस्पेक्टर गंगानगर बिजेन्द्र पाल राणा, स्टाफ पुलिसकर्मी समेत जिले के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

दरोगा की मौत से परिजनों में कोहराम
दरोगा संजीव कुमार बहुत विनम्र व्यवहार के थे। जिसके चलते क्षेत्र के काफी लोग उनसे परिचित थे। दरोगा संजीव कुमार के परिवार में माता-पिता पत्नी, एक बहन व छोटा भाई है। जवान बेटे को खो देने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर, स्टाफ में मौजूद पुलिसकर्मी भी दरोगा की मौत से बहुत बुरी तरह से आहत है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!