प्रदर्शनकारियों को रोकने को NH-1 खुदवा रहा प्रशासन
इस बीच पंजाब और हरियाणा से सिंधु बॉर्डर पर आ रहे किसानों को रोकने के लिए प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्ग-1 को जेसीबी से खुदवा रहा है। अगले कुछ घंटों में सड़क पर बड़ा गड्ढा बना दिया जाएगा, जिससे प्रदर्शनकारी वाहनों से नहीं आ सकेंगे। वहीं, गांव वालों को प्रदर्शन स्थल की ओर जाने से रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर से 2 किलोमीटर पहले भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान मौजूद हैं। शनिवार दोपहर में हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद और गाजीपुर के बीच नेशनल हाई-वे के दोनों तरफ का रास्ता बंद कर दिया है।
गाजीपुर बॉर्डर पर 66वें दिन भी धरना जारी
तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर 2 महीने से भी अधिक दिन से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर (यूपी गेट) पर चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर गया है।
हमले के शिकार पुलिस कर्मियोंं के परिजन भी धरने पर
इधर, दिल्ली पुलिस के घरवाले शहीदी पार्क में धरना दे रहे हैं। वह बीते 26 जनवरी को हुई हिंसा का विरोध जता रहे हैं। इस हिंसा में कई पुलिसवाले जख्मी हुए थे।
किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे अभय चौटाला
किसानों के समर्थन में शनिवार दोपहर धरना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि गाजीपुर में अपने भाई किसानों के समर्थन में आया हूं। यह आंदोलन किसानों की भावनाओं का आंदोलन है और इस आंदोलन को टूटने नहीं दिया जाएगा। आंदोलन की इस ऊर्जा को बरकरार रखने के लिए तमाम जिलों और गांवों से किसान बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। हमारी एकता ही हमारी ताकत है। देश के अन्नदाता केंद्र सरकार से अपने अधिकारों की मंग कर रहे हैं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि बिना इजाजत के कोई लाल किले में नहीं पहुंच सकता लेकिन आंदोलनकारी सीधे लाल किले चले गए और किसी ने नहीं रोका। आंदोलन को तोड़ने के लिए कई षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।
किसानों के आंदोलन के चलते यूपी गेट से लेकर सिंधु बॉर्डर के बीच कई पेट्रोल पंप बंद हैं। इससे इनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। अब तक इन पेट्रोल पंप मालिकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है।
सहमे प्रदर्शनकारी धरनास्थल से भाग रहे
गणतंत्र दिवस पर राजधानी में मचे उपद्रव और शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर हुए बवाल के बाद प्रदर्शनकारियों में अब डर का माहौल है। पुलिस की ओर से तीन तरफ से घेर लिए जाने के बाद अब हालात ऐसे बन गए हैं कि प्रदर्शनकारी यहां से भागने लगे हैं। शुक्रवार शाम को काफी लोग नरेला के रास्ते जाते हुए दिखे। सामान लादकर दो ट्रक उन्होंने नरेला की ओर खड़े कर दिए हैं।
दिल्ली हिंसा में 38 FIR, 84 गिरफ्तार
दिल्ली हिंसा में पुलिस ने अब तक 38 एफआईआर दर्ज की हैं और 84 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इनसे दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है।