अपना मोबाइल फ़ोन सभी को प्यारा लगता है, इस लिए उसके हम कभी-कभी खुद से ज़्यादा केयर करते हैं। उसमे अच्छा सा कवर, स्क्रीन गॉर्ड लगाकर रखते है। आपने कभी सोचा है कि अगर आपका मोबाइल उड़ते हवाई जहाज से गिर जाए तो, फ़ोन सही सलामत बच जाए , ना मुमकिन सा लगता है।

पर ऐसा अजीब हादसा ब्राजील के एक व्यक्ति के साथ हुआ। जब उसका फोन हवाईजहाज से नीचे गिर गया। परंतु हैरानी की बात यह है कि सैकड़ो फिट की उंचाई से गिरने के बाद भी वह स्मार्टफोन ऑन रहा और फ़ोन पूरी तरह से ठीक निकला।
प्लेन से वीडियो और फ़ोटो ले रहा था व्यक्ति
एक रिपोर्ट के अनुसार गैलियोटो नाम का एक ब्राजीलियन डाक्यूमेंटरी फिल्ममेकर किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में प्लेन से कहीं जा रहा था। यह एक लाइट एयरक्राफ्ट था, जिसमें गैलियोटो और पायलेट दो ही लोग सफर कर रहे थे। सफर के दौरान गैलियोटो ने अपने Apple iPhone 6 से बाहर के नज़ारों की फोटो खींचना और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो क्लियर बनाने के लिए जैसे ही गैलियोटो ने हाथ को खिड़की से थोड़ा बाहर किया, तभी तेज हवा के कारण फोन उसके हाथ से छूट गया।
फाइंड माय फोन ऐप का यूज़ किया
iPhone 6 के हाथ से छूटते ही गैलियोटो को अहसास हुआ कि अब उसका फोन खो चुका और अब वापिस नहीं मिलेगा। प्लेन के लैंड होने के बाद ने एप्पल की ‘फाइंड माय फोन’ ऐप का यूज़ किया तो उसे फोन की लोकेशन दिखाई दी कि वह समुंद्री बीच पर कहीं पड़ा हुआ है। गैलियोटो ने सोचा कि जब फोन पानी में नहीं गिरा है तो एक बाद जाकर चेक करना चाहिए शायद वह मिल ही जाए और फोन में मौजूद जरूरी फाइल्स को फिर से पाया जा सके।
हवाई जहाज से जमीन पर गिरने तक पूरी रेकॉर्डिंग हो गई
गैलियोटो जब बताई गई लोकेशन पर पहुंचा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसका Apple iPhone 6 मिट्टी में पड़ा हुआ था। हैरानी तब हुई जब उसने देखा कि आईफोन 6 पूरी तरह से ठीक था और सही काम कर रहा था। फोन पर बस हल्की सी खरोंचें थी, इसके अलावा उसकी डिसप्ले व अन्य हिस्से एकदम ठीक थे। सबसे बड़ी रोचक बात यह हुई कि, जब फोन गिरा था उस वक्त उसमें रिकॉर्डिंग चालू थी। और हवाईजहाज से गिरने से लेकर जमीन पर पड़ने तक का सारा वाकया उस फोन में रिकॉर्ड हो चुका था।