Aadhaar Card आज के वक्त में सबसे ज्यादा काम का दस्तावेज है। छोटे-बड़े सभी जरूरी कामों में अब इसकी जरूरत पड़ती है। अब तो पैसे निकासी में भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी वजह से Aadhaar Card बनने से लेकर इसके अपडेट को लेकर लोग चक्कर लगाते नजर आते हैं। दरअसल आधार में व्यक्ति की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होती हैं। आधार में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर दिया होता है। Read Also : ऐसे बनेगा आत्म निर्भर मध्य प्रदेश? MP के युवाओं को स्वरोजगार के लिए नहीं मिलेगा लोन

हालांकि कई बार आधार के गलत इस्तेमाल (How To Check Aadhaar Card Misuse) को लेकर भी शिकायतें आती रही हैं, जिसके चलते लोगों के मन में हमेशा एक डर बना रहता है कि कहीं उनके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। हम आपके इसी डर को कम करने के लिए आज आपको वह तरीका बताने जा रहे हैं जहां से आप अपने आधार के इस्तेमाल की पूरी जानकारी ले सकेंगे।
आधार की आधिकारिक वेबसाइट में aadhaar authentication history का एक विकल्प दिया गया है, जिसके जरिये आप 6 महीने तक का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।
क्या है aadhaar authentication history देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले uidai के आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं
- उसके बाद माइ आधार में जाएं
- उसके बाद aadhaar authentication history पर जाएं
- उसके बाद अपना आधार नंबर दें और कैप्चा भरें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे भरने के बाद आगे का ऑप्शन आयेगा.
- Data Range के ऑप्शन में जाने के बाद आप 6 महीने तक का डेटा देख सकते हैं.
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें