उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ में ITI के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपना मानसिक उत्पीड़न किए जाने की बात लिखी है। सूचना पर सीओ तथा कोतवाल भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, लालगंज कोतवाली के बेलहा गांव में जोखू लाल वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र प्रतापगढ़ में ITI का छात्र था। शनिवार को ही वह गांव आया था। दोपहर को उसकी मां गुड्डी उसे खाना देने उसके कमरे में गई। आवाज लगाने पर भी कोई जवाब न देने पर मां ने रोशनदान से झाक कर देखा तो धीरेंद्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। गुड्डी का चीख सुन परिजन भी छत पर पहुंच गए। परिवार के लोगों की
पुलिस को मृतक छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में मृतक छात्र ने आत्महत्या के लिए गांव के ही हीरा सिंह और उसके साले, भीषम सिंह को लगातार प्रताड़ना के चलते जवाबदेह बताया है।
सुसाइड नोट में मृतक छात्र ने पिता के नाम भावनात्मक पत्र में कहा है कि वह कायर नहीं है मगर आरोपियों के उत्पीड़न के चलते वह आत्महत्या कर रहा है, …. सॉरी पापा. वहीं पिता जोखू लाल शर्मा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
