बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनवरी माह के अंत तक 1.113 लाख टन माल की ढुलाई कर खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुएं देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाई हैं जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14.3 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि में आय में भी 11.8 फीसदी की अच्छी बढ़त दर्ज की गई।
डीआरएम कार्यालय इज्जतनगर के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी है। बताया-मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत के कुशल नेतृत्व में मण्डल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति देश के विभिन्न भागों को करने के लिए प्रतिबद्ध है। इज्जतनगर मण्डल को विभिन्न वस्तुओं की ढुलाई मालगाड़ियों से करने में भी सफलता मिली है।

बताया-इज्जतनगर मण्डल द्वारा इस अवधि में 746 रेकों में माल की ढुलाई की गई। माल लदान से इज्जतनगर मंडल की आय में भी आशातीत वृद्धि हुई है। माह जनवरी 2021 के अंत तक मण्डल को माल लदान से ₹148.88 करोड़ की आय हुई जोकि पिछले वर्ष के माह जनवरी तक हुई आय की तुलना में 11.8 प्रतिशत अधिक है।