मुंबई/Entertainment/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: भारतीय टेलीविजन के बहुचर्चित धारावाहिक ‘जमाई राजा’ के प्रसारण के सात साल बाद अब इसकी कहानी नया मोड़ लेने जा रही है। तीन साल तक चले इस धारावाहिक के दूसरे सीजन का प्रसारण टेलीविजन पर न होकर सीधे ओटीटी पर होने जा रहा है और इस बार इस कहानी में पूरा फोकस एक ऐसे किरदार पर है, जिसको निभाने के लिए अभिनेता रवि दुबे पर लोगों की नजरें अभी से टिक गई हैं।
धारावाहिक ‘जमाई राजा’ का 2014 में पहली बार प्रीमियर हुआ और इसने तीन साल तक दर्शकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया पाई। अब इसका वेब सीरीज़ संस्करण दूसरे सीजन की कहानी लेकर आ रहा है। इसका नाम है, ‘जमाई 2.0’ है। इसके प्रसारण की तारीख का ऐलान हो गया है। ये सीरीज इस महीने के आखिरी शुक्रवार को सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। सीराज का ट्रेलर रिलीज होने से ये भी साफ हो गया है कि ये कहानी इस बार पहले से कहीं अधिक विस्तार के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है।
ट्रेलर देखने से पता चलता है कि ‘जमाई 2.0’ की कहानी इस बार प्यार, बदले और विश्वासघात की कहानी है जिसमें सिद्धार्थ का सामना डीडी से होना है। सिद्धार्थ के सामने इस बार बहुत बड़ी चुनौतियां हैं, तमाम रुकावटें और कई सारे राज उसके सामने एक- एक कर खुलते हैं। लोगों ने रोशनी को सिद्धार्थ और उसके इरादों के बारे में सतर्क रहने की चेतावनी दी है। रोशनी को बाद में पता चलता है कि सिद्धार्थ उसके भाई को खोजने की कोशिश कर रहा है।

ट्रेलर रिलीज पर रवि दुबे कहते हैं, “वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ के साथ हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। यह रोमांस और बदले के बीच भागदौड़ के बारे में है। इसमें हर रिश्ते का टेस्ट किया जाएगा और प्रतिशोध इसी अंतिम परीक्षा पर आधारित होगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस रोलर-कोस्टर राइड पर हमारे साथ जुड़ेंगे और एक बार फिर हम पर उसी प्यार की बरसात करेंगे।”
वहीं निया शर्मा कहती हैं, “ट्रेलर लॉन्च के साथ, उन सभी प्रशंसकों के लिए आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है जो ‘जमाई 2.0’ के लिए काफी समय से उत्साहित थे। यह दूसरा सीजन अधिक बड़ा, बेहतर और बोल्ड है। बदला और रोमांस, दोनों एक दोहरे खतरे के रूप में सेंटर स्टेज पर होंगे।”
जमाई 2.0′ में सिद्धार्थ के किरदार में रवि दुबे और रोशनी की भूमिका में निया शर्मा नजर आएंगी। इनके साथ अचिन्त कौर, सुधांशु पांडे, विन राणा और प्रिया बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में हैं।