जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag singh) ने बृहस्पतिवार को साल के आखिरी दिन पाकिस्तान और उसके मनसूबों को सबके सामने रखा। डीजीपी ने कहा पाकिस्तान (Pakistan) ही सभी आतंकी संगठनो की मां है। वहीं से सभी आतंकी संगठन हेंडल होते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों को भी आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत देनी पड़ी है। इस साल पुलिस के 16 और अर्धसैनिक बलों के 44 जवान शहीद हुए हैं जबकि आतंकवादी घटनाओं में 38 आम नागरिकों ने अपनी जान गंवा दी।

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने साल के आखिरी दिन पाकिस्तान पर सीधा हमला बोला। उन्होेंने कहा कि सभी आतंकी संगठन पाकिस्तान से चलाए जा रहे हैं। कहा कि जम्मू के किश्तवाड़ में केवल 3 आतंकी सक्रिय हैं। कुछ स्लीपिंग सेल्स सक्रिय होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

साल 2020 तसल्लीबख्श रहा

डीजीपी (DGP Dilbag singh) ने कहा, ”साल 2020 तसल्लीबख्श रहा। सफलतापूण डीडीसी चुनाव (DDC election) कराना सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। क्योंकि पाकिस्तान की लगातार साजिश रही कि यहां चुनाव सफल ना हो सके। इतना ही नहीं पुंछ और जम्मू और कश्मीर में चुनावों में अवरोध डालने की कोशिश भी की गई। परंतु उसे असफल कर दिया गया।

यूट्यूब पर इंस्टाग्राम रील रोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

100 से अधिक ऑपरेशन में 225 आतंकी मारे गए

उन्होंने बताया कि पूरे साल आतंकियों के खिलाफ 100 से अधिक ऑपेरशन किए गए हैं। इनमें से 90 कश्मीर हुए। बताया कि इन ऑपरेशनों में कुल 225 आतंकी मारे गिराए गए, इनमें से 46 टॉप कमांडर थे। आज हर तंज़ीम का टॉप कमांडर मारा गया है। वहीं, पुलिस और सुरक्षाबलों को भी आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत देनी पड़ी। जिसमें पुलिस के 16 और अर्धसैनिक बलों के 44 जवानों ने शहादत दी।

पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन बढ़े रहे

डीजीपी ने कहा कि ”पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन बढ़े हैं। इसकी आड़ में घुसपैठ करवाई जा रही है। ड्रोन से हथियार और पैसे भेजे गए। कुछ जगहों पर नशे का सामान भी पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य पुलिस का कार्य सराहनीय है। युद्धस्तर पर दवाइयां, राशन, अस्पताल पहुंचाना जैसे काम किए गए।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!