सत्य पथिक वेबपोर्टल/श्रीनगर/Earthquake in J&K: गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर एक बार फिर भूकंप के कई झटकों से हिल गया है। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। पिछले हफ्ते भी अमरनाथ में बादल फटने के बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

बता दें कि विषम भौगोलिक संरचना वाला राज्य जम्मू कश्मीर प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से भी संवेदनशील माना जाता है। इसी वजह से यहां भूकंप से लेकर बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं।