बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो (Jio) ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान ला रही हैं। लोगों को भी Jio Recharge Plans पसन्द आ रहे हैं अब फिर रिलायंस जियो ने पोस्टपेड (Jio Postpaid) ग्राहकों के लिए जियो पोस्टपेड प्लस सर्विस लॉन्च की है।

जियो ने इस सर्विस के तहत 5 नए प्लान (Jio Postpaid Plans) पेश किए। इनकी कीमत 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1,499 रुपये है। इन सभी प्लान में OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। 399 रुपये वाला Jio 399 Plan कंपनी का सबसे अफॉर्डेबल प्लान है। जानते हैं इस किफायती प्लान में जियो ग्राहकों को क्या फायदे दिए जा रहे हैं।

jio

Jio 399 Plan है खास

जियो का 399 रुपये वाला यह पोस्टपेड प्लस (Jio Postpaid plus) प्लान में ग्राहकों को 75GB डेटा मिलता है। यह डेटा खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से बूस्टर पैक लिया जा सकता है। यही नहीं आपका 200GB तक बचा हुआ डेटा रोलओवर यानी दूसरे महीने की डेटा लिमिट में ऐड कर दिया जाता है।

वहीं इस प्लान में जियो और दूसरे टेलिकॉम नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स (Unlimited Call Plan) कर सकते हैं। इसके अनलिमिटेड एसएमएस भी मिलते हैं। जियो ऐप्स की सुविधा भी ग्राहकों को मुफ्त मिलती है। जियो के इस सबसे सस्ते जियो पोस्टपेड प्लस में ग्रहकों को Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है।

जियो पोस्टपेड प्लस लॉन्च होने से पहले जियो ग्राहकों को ऑफर किया जाने वाला 199 रुपये का रेगुलर प्लान भी ग्राहक ले सकते हैं। इस पैक में 25GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 20 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पैसे देने होते हैं। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा है। जियो ऐप्स के अलावा किसी और OTT प्लैटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन इस प्लान में ऑफर नहीं किया जाता है। हर नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग पूरी तरह मुफ्त है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

https://khabreelal.com/khabreelal/woman-entrepreneur-started-a-youtube-channel-online-coaching/

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!