Jio Phone यानी Reliance का 4G फीचर फोन दोबारा लौट कर आ रहा है। इकनॉमिक टाइम्स की खबरों के मुताबिक जियो फोन (JioPhone) अगली तिमाही में रिलॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी वर्क फ्रॉम होम की मौजूदा स्थितियों का फायदा उठाने के साथ Reliance Jio के लिए नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ना चाहती है। खबर यह भी है कि कंपनी अगले साल के आखिर में अपना प्रस्तावित एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भी ला सकती है, जिसे गूगल के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

हजार रुपये से कम हो सकती है Jio Phone की कीमत
JioPhone के नए वर्जन की कीमत 1,000 रुपये से कम हो सकती है। कंपनी इस फोन के लिए नया जियो मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान ला सकती है। साथ ही, इस फोन को 800,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
कंपोनेंट सोर्सिंग बन गई थी बड़ी अड़चन
JioPhone ने साल 2018 में रिलायंस को देश में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचने वाली कंपनी बनने में मदद की। लेकिन, इस साल की शुरुआत में कंपोनेंट सोर्सिंग से जुड़े मामलों के कारण यह मार्केट से गायब हो गया। रिलायंस ने एक बार फिर अपने कंपोनेंट सप्लायर बेस के साथ काम करना शुरू किया है। एग्जिक्यूटिव्स ने बताया है कि नया JioPhone कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Flex ने बनाया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें