मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताई गहरी शोक संवेदना
मुरादाबाद (उप्र), सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क:
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में आगरा हाइवे पर कोहरे का कहर देखने को मिला है। यहां बस और ट्रक में भीषण टक्कर (Massive Accident) में बस में सवार 10 यात्रियों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। बस में सवार 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच रहे हैं। राहत बचाव कार्य चल रहा है। मुरादाबाद शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया की ये घटना है।
मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र से बड़े हादसे की खबर आ रही है। मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंदरकी थाना क्षेत्र में हुसैनपुर पुलिया के पास नानपुर गांव के सामने शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे घने कोहरे में मिनी बस की तेज रफ्तार-बेकाबू आयशर कैंटर ट्रक से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में मिनी बस में सवार दस यात्रियों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा गंभीर घायल हैं। घायलों में 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। यहां पर घने कोहरे के कारण वाहन चालक सामने से आ रहे वाहन को नहीं देख सके। डीएम राकेश सिंह के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर हैं। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल जाकर भी घायलों का हाल लिया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसमें से दस की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस मोर्चरी और जिला अस्पताल पर रखे शवों की शिनाख्त कराने में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं।
हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या और बढ़ भी सकती है। हादसा कैसे और किन हालात में हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही कि कोहरे और ओवरटेक करने की वजह से ही यह हादसा हुआ। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद राहगीर और आसपास के लोगों ने खुलकर मदद की। इससे पुलिस और प्रशासन का काम आसान हो गया।
हादसे के मृतकों की फेहरिस्त-
1. कमरुद्दीन पुत्र रफीउद्दीन 36 निवासी जुम्मा ढकिया कुंदरकी
2. फिरोज पुत्र बब्बन 35 निवासी टेंट बाजार करबला कुंदरकी,
3. गुलाम मोहम्मद पुत्र मेंहदी हसन 30 निवासी टंकी के पास कुंदरकी
4. रिजवान पुत्र आशक हुसैन 35 निवासी कायस्थान मोहल्ला कुंदरकी।
5- जितेंद्र 24 पुत्र महेश गोविंद नगर कटघर
6- रिजवान 20 पुत्र सद्दन निवासी कायस्थान कुंदरकी।
7- बस चालक-करन सिंह 40 बुद्धिसेन सफीलपुर बिलारी
8- क्लीनर -विशाल पुत्र मुकेश सुलडी समशाबाद फरूखाबाद।
9- अशोक 32 पुत्र रामसरन निवासी पीपली बिलारी।
10-राजवीर पुत्र लाखन तेवर पट्टी उर्फ काजीपुरा कुंदरकी।