सत्य पथिक वेबपोर्टल/फतेहगंज पश्चिमी-बरेली/loss of sympaty: तीन बेटों-बहुओं ने बुजुर्ग दंपती को घर से निकाल दिया। पीड़ित दंपती की शिकायत पर डीएम ने केस दर्ज कर आरोपियों के साथ ही ग्राम प्रधान और थानाध्यक्ष को भी तलब किया है।

मामला थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव कुरतरा का है। कुरतरा निवासी बुजुर्ग नेतराम और उनकी पत्नी रामेश्वरी ने कलेक्ट्रेट में डीएम को शिकायतीपत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। नेतराम ने डीएम को बताया कि उनके आर्थिक रूप से संपन्न तीन शादीशुदा बेटे हैं। लेकिन तीनों में से कोई उन्हें और उनकी पत्नी रामेश्वरी को अपने साथ रखने को राजी नहीं है। बात-बात पर बहू-बेटे उनसे बुरा बर्ताव करते हैं। यही नहीं, तीनों ने उन दोनों को घर से निकाल भी दिया है।
पीड़ित दंपती की गुहार पर डीएम ने तीनों बेटों पोशाकी और उसकी पत्नी मुनीश, हरपाल और उसकी पत्नी ममता और जगतपाल और उनकी पत्नी किरण के विरुद्ध धारा 16 भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम के तहत केस दर्ज करवा दिया है। इसके अलावा तीनो बेटों-बहुओं के साथ ही फतेहगंज पश्चिमी थानाध्यक्ष और ग्राम प्रधान को भी नोटिस जारी कर 21 अक्टूबर को कोर्ट में तलब किया है।
संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट