पुलिसकर्मियों ने बचाया, झुलसे युवक ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: राजधानी लखनऊ के विधान भवन के सामने सोमवार को हड़कंप मच गया। कन्नौज से पहुंचे एक युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। झुलसे युवक को राजधानी के ही सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात यह है कि विधान भवन के बाहर आत्मदाह की घटनाएं रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बावजूद इसके पुलिसकर्मी इस घटना को नहीं रोक सके।
CCTV में कैद हुई आत्मदाह की कोशिश
दरअसल, मूलरूप से कन्नौज के इंदरगढ़ मुंदारा निवासी रामसरन के बेटे उमाशंकर सोमवार को रोडवेज बस से लखनऊ आए थे। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ल के मुताबिक, चारबाग बस स्टेशन पर उतरने के बाद उमाशंकर पैदल ही विधान भवन की तरफ चल पड़े। उमाशंकर ने जेब में एक बोतल रखी थी, जिसमें पेट्रोल था। विधान भवन के पास आकर उमाशंकर ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और उमाशंकर को सिविल अस्पताल ले जाया गया। आग से उमाशंकर 30 फीसद झुलस गए हैं। वहीं, विधान भवन के बाहर लगे सीसी फुटेज में दर्दनाक मंजर कैद हो गया।
लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप
आत्मदाह की कोशिश में झुलसे उमाशंकर ने बताया कि जमीन विवाद में वह भागदौड़ करके परेशान हो चुके थे। संबंधित लेखपाल बार-बार कहने पर भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। हजरतगंज पुलिस यह पता लगा रही है कि उमाशंकर के साथ कोई और भी लखनऊ आया था, या नहीं।