उत्तरप्रदेश के कानपुर में टीवी बंद करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद नशे में धुत बेटे ने बुजुर्ग पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ बुजुर्ग जमीन पर पड़े थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल लेकर गई जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना कानपुर देहात के सिकंदरा थाने के गांव नसीरपुर की है। मृतक की पहचान सेना से सेवानिवृत्त लालाराम कटिहार (80) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बेटा अशोक कटिहार है। बताया जा रहा है कि लालाराम अपने पोते ऋषभ के साथ टीवी देख रहे थे।
इसी दौरान नशे में धुत अशोक वहां पहुंच और टीवी बंद करने के लिए कहने लगा। लालाराम ने थोड़ी देर में टीवी बंद करने की बात कही तो अशोक पिता से लड़ने लगा और फिर ऋषभ को पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने के लिए लालाराम आगे आए तो अशोक उनसे भिड़ गया और अंदर रखी लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और पिता को गोली मार दी।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news